अब एक नया मैसेजिंग ऐप आया है जिसका नाम टीबीएच है.
नई दिल्ली:
एक समय था जब साराह ऐप का खूब क्रेज चला. हर किसी ने ऐप डाउनलोड कर चुपके से लोगों को मैसेज कर रहे थे. लेकिन वक्त बीतते-बीतते इसका क्रेज भी खत्म हो गया. लोगों ने कुछ ही दिन में साराह से तौबा कर ली. अब एक नया मैसेजिंग ऐप आया है जिसका नाम टीबीएच है. ये ऐप इतना फेमस हो गया कि फेसबुक ने इस ऐपक को 650 करोड़ में खरीद लिया. ये ऐप फिलहाल भारत में इतना फेमस नहीं हुआ लेकिन अमेरिका में ये ऐप तेजी से फैल रहा है. वहां सभी इस ऐप को इंस्टॉल कर रह हैं.
पढ़ें- Facebook पर Fake News को पहचानने के ये हैं तरीके
क्या है 'टीबीएच'?
टीबीएच का पूरा नाम 'टू बी ऑनेस्ट' है. यह ऐप अमेरिका में स्कूल में पढ़ने वाले चार दोस्तों ने बनाया है. इन चारों ने ये ऐप युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है. इसमें यूजर्स फीडबैक ले सकते हैं जो उस समय ऑनलाइन होगा. इस मैसेजिंग ऐप से आप आम मैसेजिंग ऐप की तरह चैट नहीं कर पाएंगे. इसे अब तक 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं. बता दें, 25 लाख लोग इस ऐप में एक्टिव हैं.
पढ़ें- फेसबुक पर लाइक करना आपको बना सकता है 'पागल', जानिए कैसे
ऐसे करेगा काम
* टीबीएच में आपकी पहचान पूरी तरह से सार्वजनिक रहेगी.
* ऐप को इस्तेमाल करने के लिए एक ऑनलाइन पोल में पार्टिसिपेट करना होता है.
* फिर आप से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें आपको अपने दोस्तों के नाम बताने होते हैं.
* जिस दोस्त का आपने नाम लिया है उसके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाता है.
* जैसे- कौन आपका बेस्ट फ्रेंड है? इस प्रश्न में आप जिसका नाम लेंगे उसके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा.
* आपने अपने किसी दोस्त की तारीफ में वोट किया है तो उसके पास आपकी आइडेंटिटी पहुंच जाएगी.
पढ़ें- आपका Facebook अकाउंट का पासवर्ड हो सकता है हैक, बचने के ये 4 तरीके
जल्द आएगा गूगल प्ले स्टोर पर
यह ऐप अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. लेकिन फेसबुक के इस ऐप को खरीदने के बाद इस ऐप को जल्द ही प्ले स्टोर पर आ जाएगा.
पढ़ें- Facebook पर Fake News को पहचानने के ये हैं तरीके
क्या है 'टीबीएच'?
टीबीएच का पूरा नाम 'टू बी ऑनेस्ट' है. यह ऐप अमेरिका में स्कूल में पढ़ने वाले चार दोस्तों ने बनाया है. इन चारों ने ये ऐप युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है. इसमें यूजर्स फीडबैक ले सकते हैं जो उस समय ऑनलाइन होगा. इस मैसेजिंग ऐप से आप आम मैसेजिंग ऐप की तरह चैट नहीं कर पाएंगे. इसे अब तक 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं. बता दें, 25 लाख लोग इस ऐप में एक्टिव हैं.
पढ़ें- फेसबुक पर लाइक करना आपको बना सकता है 'पागल', जानिए कैसे
ऐसे करेगा काम
* टीबीएच में आपकी पहचान पूरी तरह से सार्वजनिक रहेगी.
* ऐप को इस्तेमाल करने के लिए एक ऑनलाइन पोल में पार्टिसिपेट करना होता है.
* फिर आप से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें आपको अपने दोस्तों के नाम बताने होते हैं.
* जिस दोस्त का आपने नाम लिया है उसके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाता है.
* जैसे- कौन आपका बेस्ट फ्रेंड है? इस प्रश्न में आप जिसका नाम लेंगे उसके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा.
* आपने अपने किसी दोस्त की तारीफ में वोट किया है तो उसके पास आपकी आइडेंटिटी पहुंच जाएगी.
पढ़ें- आपका Facebook अकाउंट का पासवर्ड हो सकता है हैक, बचने के ये 4 तरीके
जल्द आएगा गूगल प्ले स्टोर पर
यह ऐप अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. लेकिन फेसबुक के इस ऐप को खरीदने के बाद इस ऐप को जल्द ही प्ले स्टोर पर आ जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं