Asus ZenFone Max M2 को मिला लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट

फर्मवेयर का अपडेट नंबर 16.2018.1905.42 है। यह अपने साथ Asus ZenFone Max M2 के लिए मई 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है।

Asus ZenFone Max M2 को मिला लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट

खास बातें

  • Asus ZenFone Max M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है
  • स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम के साथ आता है यह फोन
  • असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं

Asus ZenFone Max M2 को सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह अपडेट मई 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। यह अपडेट ओवर द एयर जारी किया गया है। अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न 16.2018.1905.42 है। Asus ने जानकारी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 के हर यूज़र को यह अपडेट मिल जाएगा। हम अपने सभी पाठकों को सुझाव देंगे कि वे जल्द से जल्द अपने फोन को अपडेट कर लें, क्योंकि यह सॉफ्टवेयर की कई कमियों को तो दूर करता ही है, साथ में परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। बता दें कि Asus ZenFone Max M2 यूज़र्स को भारत में बीते महीने ही एंड्रॉयड पाई अपडेट मिला था।

Asus ने अपने फोरम पर चेंजलॉग को साझा किया है। बताया गया है कि फर्मवेयर का अपडेट नंबर 16.2018.1905.42 है। यह अपने साथ Asus ZenFone Max M2 के लिए मई 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। रिलीज़ नोट से पता चला है कि Android 9.0 Pie पर आधारित यह अपडेट गूगल मोबाइल सर्विसेज को 9.0_201903 वर्ज़न पर अपग्रेड करता है। मई 2019 के एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के अलावा यह अपडेट बहुत कुछ खास नहीं लाता है। आप Settings > System > System Updates में जाकर मैनुअली जांच सकते हैं।

ताइवानी कंपनी असूस ने बीते साल दिसंबर महीने में असूस जे़नफोन मैक्स एम2 को भारत में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में बेचा जाता है।
 

Asus ZenFone Max M2 स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) Asus ZenFone Max M2 (ZB632KL) में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो, 2.5डी कर्व्ड ग्लास और 430 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम का विकल्प होंगे।

Asus ZenFone Max M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप 4K वीडियो और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।

असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज। Asus ZenFone Max M2 के दोनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर Asus ZenFone Max M2 का हिस्सा हैं। इस फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Asus ZenFone Max M2 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 158.41x76.28x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम।