विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2015

ऐपल ने लॉन्च किए मैकबुक के नए मॉडल, जानें कीमत

ऐपल ने स्मार्ट स्मार्ट वॉच के अलावा मैकबुक रेंज में भी नया मॉडल पेश किया है। ऐपल ने मैकबुक एयर को ऑल मेटल यूनिबॉडी के साथ पेश किया है जो पिछले मॉडल के मुक़ाबले 24 फ़ीसदी ज़्यादा पतला है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

नई मैकबुक का वजन सिर्फ़ 2 पाउंड है। 12 इंच की इसकी स्क्रीन में रेटिना डिस्पले है। पतली होने के बावजूद इसकी बैटरी के दिन भर चलने का दावा किया गया है।

इसके साथ ही 13 इंच की स्क्रीन का मैकबुक प्रो भी लॉन्च किया गया है। मैकबुक के Key-Board बटरफ्लाई सिस्टम पर आधारित बताए जा रहे हैं।


कीमत की बात करें तो इसमें सबसे कम कीमत के मॉडल की भारत में कीमत है 99,900 रुपए।  सबसे बेहतर मॉडल की कीमत रखी गई है 1,19,900 रुपए।  दोनों ही मॉडल को भारत में 10 अप्रैल से लाया जाना शुरू कर दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐपल, Apple, मैकबुक, MacBook, Tech, टेक, लॉन्च, Phone Launch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com