
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन X
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
iPhone X में कोई होम बटन नहीं है.
अपने एक्सप्रेशन अब इमोजी के फॉर्म में भेज सकेंगे.
आईफोन X की बैटरी आईफोन 7 से 2 घंटे ज्यादा चलेगी.
पढ़ें- iPhone X में कोई होम बटन नहीं, फेस आईडी फीचर से होगा लैस
1. फेस रिकग्निशन अनलॉक सिस्टम
iPhone X में फेस रिकग्निशन अनलॉक सिस्टम है यानी यह चेहरा पहचान कर खुद-ब-खुद आपका फोन अनलॉक कर देगा. साथ ही पासकोड की सुविधा भी है. इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि फेस आईडी, टच आईडी की तुलना में ज्यादा तेज और सुरक्षित है. आईफोन X की फेस आईडी TrueDepth कैमरा सेटअप पर काम करता है जो कि आपके चेहरे को 30,000 से ज्यादा इन्फ्रारेड डॉट्स में डिवाइड कर देता और फिर 3D में आपके चेहरे को स्कैन करता है.

2. iPhone X में कोई होम बटन नहीं है. इसमें स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं.
3. आईफोन एक्स में एनिमेटेड इमोजी का भी ऑप्शन मौजूद है, अपने एक्सप्रेशन अब इमोजी के फॉर्म में भेज सकेंगे.
पढ़ें- iPhone X लॉन्च, सुपर रेटिना डिस्प्ले और फेस आईडी से है लैस
4. iPhone X के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 64 हजार रुपये) है, वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,149 डॉलर (73,000 रुपये) है. भारतीय मार्केट की बात करें तो iPhone X का दाम 89,000 रुपये से शुरू होगा.

6. iPhone X में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं. पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है. इसके साथ ही सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पढ़ें- iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च, जानें इनके बारे में
7. iPhone X में 5.8 इंच का बिना बेजल वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1125x2436 पिक्सल है। कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है.

8. iPhone X को दो स्टोरेज वेरिएंट- 64 जीबी और 256 जीबी में पेश किया गया है.
9. भारत सहित कई इंटरनेशनल मार्केट में इसकी प्री-बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी. बिक्री के लिए 3 नवंबर से उपलब्ध होगा.
10. इसे पर्लसेंट इफेक्ट के साथ सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं