विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

कोई आपकी भी तो नहीं कर रहा Whatsapp से जासूसी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर

स्मार्टफोन यूज करने वाले सावधान हो जाएं. क्योंकि एक ऐप ऐसा आ चुका है जो आपको ट्रेक कर सकता है. कब आप वाट्सऐप पर आ रहे हैं. सबकुछ ये ऐप बता देता है.

कोई आपकी भी तो नहीं कर रहा Whatsapp से जासूसी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर
WhatsApp पर हाइड होने पर भी सामने वाला आपका lastseen देख सकते हैं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स हैं जो काफी खतरनाक भी हैं. ऐसा ही एक ऐप है जो WhatsApp पर किसी को भी ट्रैक कर सकता है. वो कब ऑनलाइन आ रहा है कब ऑफलाइन है इस जानकारी के साथ ही हाइड होने पर भी सामने वाला आपका lastseen भी देख सकते हैं. इसके लिए एक ऐप डाउनलोड करना होता है. इसका नाम है WhatsAgent है. 

पढ़ें- WhatsApp Chat को हर किसी की नज़र से ऐसे छिपाएं

ऐसे किया जा रहा है लोगों को ट्रैक
यह एक फ्री ऐप है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसको यूज करना बहुत आसान है. इसमें एक साथ 2 लोगों को एक साथ ट्रैक कर सकते हैं. ऐप को इंस्टॉल करते ही जिसको ट्रैक करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर उसको यहां डालना होगा.

पढ़ें- बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करें Whatsapp, बस करना होगा ये​
 
whatsapp 650 istock

उसके बाद उसके ऑनलाइन- ऑफलाइन से लेकर लास्ट सीन तक की अपडेट आपको मिलेगी. जिसको ट्रेस कर रहे हैं उसके ऑनलाइन आने पर फोन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा कि वो ऑनलाइन आ गया है. इसके साथ ही उसके last seen भी यहां देख पाएंगे.

पढ़ें- कौन देख रहा है आपकी WhatsApp प्रोफाइल, ऐसे करें आसानी से पता

स्टेप-1
ऐप को डाउनलोड करते ही आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी. उन्हें अलाओ कर दें.

स्टेप-2
इसके बाद जिसको वॉट्सएप पर ट्रैक करना चाहते हैं उसका नंबर एंटर कर फॉलो पर टैप करें. यहां दो नंबर डाल सकते हैं. 

स्टेप-3
इसके बाद जब भी वे दो लोग जिसका नंबर आपने एंटर किया था वो जैसे ही ऑनलाइन आएंगे फोन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा. उनका लास्ट सीन भी देख सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
कोई आपकी भी तो नहीं कर रहा Whatsapp से जासूसी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com