विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2018

WTA RANKING: सेरेना विलियम्स ने लगाई रैंकिंग में 'इतनी लंबी छलांग'

WTA RANKING: सेरेना विलियम्स ने लगाई रैंकिंग में 'इतनी लंबी छलांग'
सेरेना विलियम्स
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाल ही में 24वें ग्रैंडस्लैम से चूकीं सेरेना
शीर्ष पर अब भी रोमानिया की खिलाड़ी सिमोना हालेप
दूसरे नम्बर पर डेनमार्क की कैरोलीना वोज्नियाकी
मेड्रिड:

साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली अमरीका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला टेनिस संघ रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है. सोमवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में सेरेना ने 153वें स्थान से ऊपर उठते हुए शीर्ष तीस खिलाड़ियों में जगह बना ली है. इसी के साथ ही उन्होंने दुनिया भर के खिलाड़ियों को वॉर्निंग जारी कर दी है कि वे लगातार अपने काम करती रहें क्योंकि वह कभी भी उन्हें पछाड़ सकती हैं. 

23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी सेरेना विंबलडन फाइनल में 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गईं, अपनी बेटी ओलम्पिया के जन्म के बाद से सेरेना की विंबलडन में शानदार वापसी की है. डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष में अब भी रोमानिया की खिलाड़ी सिमोना हालेप का दबदबा है. दूसरे नम्बर पर डेनमार्क की कैरोलीना वोज्नियाकी और तीसरे स्थान पर स्लोआने स्टीफंस है. 
 

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन: ब्‍लैक कैट सूट पहनकर खेलीं सेरेना विलियम्‍स, इस कारण यह सूट पहनने को हुईं मजबूर...

सेरेना को हराकर विंबलडन का खिताब जीतने वाली जर्मनी की एंजेलीक केर्बर ने छह स्थानों की छलांग लगाकर चौथा स्थान हासिल किया है, तो वहीं स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा चार स्थान नीचे गिरते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं. यूक्रेन की एलीना स्वितोलीना पांचवें और फ्रांस की कैरोलीना गार्सिया छठे स्थान पर हैं. लेकिन सबसे लंबी छलांग सेरेना की ही रही, जो अब 28वीं पायदान पर पहुंच गई हैं. 

VIDEO: जब सेरेना ने पिछले साल अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. 

चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा आठवें और उनकी हमवतन कैरोलीना प्लिस्कोवा नौवें तथा जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस 10वें स्थान पर हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com