TENNIS: राफेल नडाल ने जीता रोजर्स कप का खिताब

TENNIS: राफेल नडाल ने जीता रोजर्स कप का खिताब

राफेल नडाल की फाइल फोटो

खास बातें

  • ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास को दी मात
  • नडाल ने चौथी बार जीता यह खिताब
  • करियर का कुल 80वां खिताब जीता
टोरंटो:

वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास को मात देकर रोजर्स कप का खिताब अपने नाम कर लिया. नडाल ने चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है. यह उनका कुल 80वां खिताब है. उनसे पहले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, अमरीका के जिम्मी कोनोर और इवान लैंडल ही इस खिताब को चार बार जीतने में सफल रहे हैं.  

नडाल ने पहले सेट का पहला गेम गंवा दिया, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए पांच गेम जीतते हुए सेट जीत ले गए. दूसरे सेट में ग्रीस के खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और नडाल को परेशानी में डाला. नडाल ने हालांकि अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की. 

यह भी पढ़ें: टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा बोलीं, इस कारण 'डिलीवरी' को लेकर बिल्‍कुल डरी हुई नहीं हूं


नडाल ने क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक, सेमीफाइनल में रूस के कारेन खाचानोव को मात देकर फाइनल में जगह बनाई.


VIDEO: सेरेना ने विछले साल जब बड़ी बहन को हराकर 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नडाल ने रविवार को एक घंटे 43 मिनट में अपने प्रतिद्वंद्वी को 6-2, 7-6(4) से मात दी.