ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को से हारकर शेनझेन ओपन से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पांचवीं सीड वर्दास्को ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मरे को सीधे सेटों में मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
Andy Murray dropped a precious commemorative plate during a photo-op ahead of the Shenzhen Open in China.
— Sky News (@SkyNews) September 24, 2018
For the latest news and videos, head here: https://t.co/iOm40vn1kt pic.twitter.com/z4GXXAL1St
लंबे समय बाद चोट से उबर कर वापसी कर रहे मरे अभी भी पीठ के निचले हिस्से में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. और इसका असर साफ तौर पर उनके खेल पर शुरुआत से लेकर आखिर तक दिखाई पड़ा. मरे कभी भी फर्नांडो के सामने विश्वसनीय दिखाई नहीं पड़े. पहला सेट फर्नांडो ने आसानी से 6-4 से जीतकर बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद लगा था कि अगले सेट में मरे जरूर दम दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें: US OPEN का फाइनल विवाद में घिरने के बाद भी सेरना से नाराज नहीं हैं नाओमी ओसाका
लेकिन एंडी का हश्र पहले जैसा ही हुआ. फर्नांडो ने मरे को बिल्कुल भी नहीं टिकने दिया और दूसरा सेट भी 6-4 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. एंडी मरे को अभी अक्टूबर में चाइना ओपन में हिस्सा लेना है. लेकिन चोट के कारण इसमें उनका खेलना तय नहीं माना जा रहा है. सेमीफाइनल में वर्दास्को का सामना जापान के योशिहीतो निशियोका से होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही साइना ने अपने बेहतर खेल के पीछे का राज़ एनडीटीवी से साझा किया था.
31 वर्षीय मरे ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमरीकी ओपन में वापसी की थी और तब से वह अपनी पुराने फॉर्म को हासिल करने की कोशिश में जुट हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं