वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हाले ओपन के फाइनल में रविवार को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें फाइनल में वर्ल्ड नंबर-34 क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने मात देकर सभी को हैरान कर दिया. कोरिक ने फेडरर को खिताबी मुकाबले में 7-6 (6), 3-6, 6-2 से मात दी. इसी के साथ ही रोजर फेडरर एक बड़े पहलू से चूक गए.
Borna #Coric beats Roger #Federer 7-6 3-6 6-2 to win the Halle title!
— Live Tennis (@livetennis) June 24, 2018
What a performance from the young Croatian- second title of his career, the biggest of his career.#Federer's grass-court streak ends on 20, he will also lose the No. 1 ranking to Rafael #Nadal on Monday! pic.twitter.com/VfRGzFzqvX
इस हार के बाद को फेडरर सोमवार को जारी होने वाले टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में भी नुकसान उठाना पड़ेगा. फेडरर को अब अपनी नंबर एक पायदान गंवानी पड़ेगी. और अगले हफ्ते राफेल नडाल एक बार फिर से इस स्विस चैंपियन की जगह ले लेंगे.
यह भी पढ़ें: ATP RANKING: इन अंकों ने राफेल नडाल को फिर से बनाया रैंकिंग का बादशाह
From grass rookie to grass guru!
— Tennis TV (@TennisTV) June 24, 2018
@borna_coric stuns Roger Federer at #GerryWeberOpen in Halle, claiming his first career title on 7-6(6) 3-6 6-2. pic.twitter.com/gMyl7BOef0
कोरिक ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत ही उलटफेर करते हुए की थी. उन्होंने पहले दौर के मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था. कोरिक ने फेडरर को उनका 10वां हाले ओपन खिताब जीतने से रोक दिया. यह फेडरर का इस टूर्नामेंट का 12वां फाइनल था. लेकिन फेडरर के चाहने वाले यहां उनसे उस बड़े पहलू से चूक गए, जिसकी उम्मीद उनके चाहने वाले कर रहे थे.
VIDEO: जब पिछले साल रोजर फेडरर ने अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
दरअसल रोजर अगर जीत जाते, तो यह उनका कुल मिलाकर 99वां खिताब होता. अब इसके लिए फेडरर को इंतजार करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं