विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2017

क्रिकेट क्विज़ : टेस्ट इतिहास के इन भारतीय सितारों को कितना जानते हैं आप...?

आज हम आपसे पांच टेस्ट दिग्गजों से जुड़े पांच सवाल पूछने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने शर्तिया कभी न कभी, कहीं न कहीं, कुछ न कुछ ज़रूर पढ़ा-सुना होगा...

क्रिकेट क्विज़ : टेस्ट इतिहास के इन भारतीय सितारों को कितना जानते हैं आप...?
भारतीय टेस्ट टीम लम्बे अरसे से ICC रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई है...
टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ भारत एक बार फिर वन-डे रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, और यह टीम इंडिया के लिए वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ऊंचे पायदान पर काबिज होने का छठा मौका है... टेस्ट क्रिकेट में भारत के दबदबे से दुनिया काफी लम्बे अरसे से परिचित है, और पिछले दो सालों में अधिकतर मौकों पर स्वदेश और विदेश में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्टता साबित की है...

यह क्विज़ भी खेलें : क्‍या आप जानते हैं इन भारतीय क्रिकेटरों की उपलब्धियों के बारे में

बेशक, वन-डे और टी-20 के बाद खेल बेहद रोमांचक हो चुका है, लेकिन आज भी बहुत-से पुराने खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को जो महत्व देते हैं, वह साफ ज़ाहिर करता है कि किसी भी खिलाड़ी का कैलिबर मापने का असली पैमाना टेस्ट मैच में किया प्रदर्शन ही हो सकता है...

यह क्विज़ भी खेलें : भारतीय क्रिकेट के सितारों के बारे में कितना जानते हैं आप...?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मैच खेलने, सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने और सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने के विश्वरिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, और उनके अलावा भी ऐसे कई खिलाड़ी हमारे देश में हुए हैं, जिनकी बराबरी कर पाना दुनिया के अधिकतर खिलाड़ियों का ख्वाब रहा है...

यह क्विज़ भी खेलें : सचिन तेंदुलकर के बारे में कितना जानते हैं आप...?

आज हम आपसे ऐसे ही पांच टेस्ट दिग्गजों से जुड़े पांच सवाल पूछने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने शर्तिया कभी न कभी, कहीं न कहीं, कुछ न कुछ ज़रूर पढ़ा-सुना होगा... अब हमें बताइए, आप अपने इन हीरो के बारे में कितना जानते हैं...
 
 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

VIDEO: 'ऑल टाइम ग्रेट टीम' के तौर पर दर्ज होगी टीम इंडिया : सुनील गावस्कर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कपिल देव की टीम की 1983 विश्वकप जीत के बारे में कितना जानते हैं आप...?
क्रिकेट क्विज़ : टेस्ट इतिहास के इन भारतीय सितारों को कितना जानते हैं आप...?
क्रिकेट क्विज़ : विजय मांजरेकर, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में पहले ही टेस्ट में ठोका था शतक
Next Article
क्रिकेट क्विज़ : विजय मांजरेकर, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में पहले ही टेस्ट में ठोका था शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com