विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

कपिल देव की टीम की 1983 विश्वकप जीत के बारे में कितना जानते हैं आप...?

आज हम आपसे 1983 वर्ल्डकप, और कपिल देव के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के बारे में पांच सवाल करने जा रहे हैं, जिनके सही जवाब देकर आप साबित कर सकते हैं कि आप टीम इंडिया के कितने बड़े फैन हैं...

कपिल देव की टीम की 1983 विश्वकप जीत के बारे में कितना जानते हैं आप...?
कपिल देव की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 1983 में पहली बार वन-डे वर्ल्डकप जीता था...
यूं तो कोई भी भारतीय 1983 में खेले गए वन-डे क्रिकेट विश्वकप में मिली जीत को भूल ही नहीं सकता, क्योंकि 'अंडरडॉग' कहलाने वाली टीम इंडिया ने सिर्फ 24 साल के कप्तान कपिल देव की अगुआई में 'अजेय' कहलाने वाली वेस्ट इंडीज़ टीम को शानदार तरीके से पटखनी देकर खिताब हासिल किया था...

यह भी पढ़ें : कपिल देव ने बताया, अंग्रेज़ी न बोल पाने की वजह से मेरी कप्तानी पर उठाए गए थे सवाल

वक्त के साथ इस खिताब की कीमत बढ़ती चली गई, जब एक के बाद एक छह विश्वकप बीत गए, और हिन्दुस्तानी दूसरी बार चैम्पियन नहीं बन पाए... वर्ष 2003 में तो हम फाइनल तक भी पहुंचे, लेकिन आखिरी वक्त पर चूक गए... आखिरकार 28 साल बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया...

यह भी पढ़ें : कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को बताया खुद से बेहतर, लेकिन दी एक बड़ी नसीहत

अब अचानक 1983 की जीत एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि सुपरस्टार सलमान खान के पसंदीदा निर्देशकों में गिने जाने वाले कबीर खान उस अविस्मरणीय जीत को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें 'बॉलीवुड के बाजीराव' रणवीर सिंह भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे...

यह भी पढ़ें : अब तक बहुत बार टूट चुका है 'विश्वरिकॉर्ड', फिर भी क्यों खास हैं कपिल के 175*

इसी फिल्म के सिलसिले में बुधवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में रणवीर सिंह ने कपिल देव तथा उनकी चैम्पियन टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों संदीप पाटिल, मदनलाल, चेतन शर्मा, बिशन सिंह बेदी और कृष्णमाचारी श्रीकांत से भी मुलाकात की...

यह भी पढ़ें : देश के मौजूदा तेज गेंदबाज़ों को लेकर महान कपिल देव ने कह दी यह बड़ी बात

यह ख़बर काफी पढ़ी गई, जिससे साफ ज़ाहिर है कि वर्ल्डकप फाइनल में मिली पहली जीत कभी भी हम क्रिकेटप्रेमी हिन्दुस्तानियों के दिमाग से नहीं निकली, सो, आज हम आपसे उसी खास वर्ल्डकप, और कपिल देव के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के बारे में पांच सवाल करने जा रहे हैं, जिनके सही जवाब देकर आप साबित कर सकते हैं कि आप टीम इंडिया के कितने बड़े फैन हैं...
 
 


VIDEO: कपिल देव ने कहा, मैं अपनी खुशी के लिए क्रिकेट खेला...


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com