विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2011

संभलकर बोलें इंग्लैंड के क्रिकेटर : युवराज

युवराज सिंह ने इंग्लैंड के बड़बोले मीडिया और खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें बोलते समय सावधान रहना चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai: मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के बड़बोले मीडिया और खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें बोलते समय सावधान रहना चाहिए, क्योंकि हम जो बोलते हैं, वह हम तक लौटता है। युवराज ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा कि इंग्लैंड के मीडिया और खिलाड़ियों ने बहुत कुछ कहा, लेकिन जो हम कहते हैं, वह हम तक लौटता भी है। खिलाड़ियों को बोलते समय सजग रहना चाहिए। उनका इशारा इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा शृंखला में भारत की जीत से था। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट, वनडे शृंखला और टी-20 मैच में पराजय झेलनी पड़ी थी। युवराज ने युवा खिलाड़ियों खासकर विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि युवाओं ने अच्छा खेला। उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। विराट काफी स्वाभाविक और दिलचस्प क्रिकेटर है। वह गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी है और बेहतरीन फील्डर भी है। अंगुली की हड्डी टूटने के कारण टीम से बाहर युवराज ने कहा कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और तैयारी के लिए आगामी घरेलू टूर्नामेंटों में खेलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, युवराज सिंह, इंग्लैंड क्रिकेटर, टीम इंडिय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com