विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2011

हार के लिए मैं भी जिम्मेदार : युवराज

पुणे के कप्तान युवराज सिंह ने चेन्नई के हाथों हार के लिए खुद को भी कसूरवार ठहराते हुए कहा कि उन्हें टीम को जीत की दहलीज तक ले जाना चाहिए था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: आईपीएल में लगातार तीसरी हार झेलने वाले पुणे वॉरियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार के लिए खुद को भी कसूरवार ठहराते हुए कहा कि उन्हें टीम को जीत की दहलीज तक ले जाना चाहिए था। जीत के लिए 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की टीम नौ विकेट पर 117 रन ही बना सकी। युवराज सिंह 19वें ओवर में 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 43 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगा सके। युवराज ने मैच के बाद कहा, मैं भी बहुत हद तक इस हार के लिए कसूरवार हूं। मुझे अंत तक डटकर फिनिशर की भूमिका निभानी चाहिए थी। चेन्नई के खिलाफ तीसरी बार ऐसा हुआ है कि अच्छी शुरुआत के बावजूद मैं बाद में लय कायम नहीं रख सका। उन्होंने हालांकि कहा कि टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर वापसी करेगी। उन्होंने कहा, हम अपनी गलतियों से सबक लेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच में वापसी कर सकेंगे। टॉस जीतकर गेंदबाजी के अपने फैसले को सही ठहराते हुए युवराज ने कहा, मुझे इस फैसले पर कोई खेद नहीं है। हमने अच्छी गेंदबाजी की और चेन्नई जैसी टीम को 142 रन पर रोका। जेरोम, अल्फोंसो और राहुल ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चिंता जताते हुए कहा, यदि छह ओवर के भीतर चार विकेट गिर जाएं, तो वापसी करना मुश्किल होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, आईपीएल, युवराज सिंह, पुणे वॉरियर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com