युकी भांबरी (फाइल फोटो)
मेलबर्न:
युकी भांबरी ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉलिफायर के दूसरे दौर में सर्बिया के पेद्जा क्रस्टिन को 6-3, 6-4 से हराकर एकल वर्ग के मुख्य ड्रा में पहुंचने के करीब पहुंच गये. चौबीस वर्षीय युकी ने 2009 में जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने 68 मिनट तक चले मैच में सभी तीन ब्रेक पॉइंट बचाये. भारतीय युवा खिलाड़ी ने प्रत्येक सेट में एक बार अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी और मजबूत बने रहे.
अब उनका सामना 21वें वरीय अमेरिकी अर्नेस्टो एस्कोबेडो से होगा जिन्होंने जापान के तातसुमा इटो को दूसरे दौर के मैच में 6-1, 6-3 से शिकस्त दी. युकी ने मैच के बाद कहा ‘मैं आज बढ़िया खेला. यह मेरे लिये एक और अच्छी जीत थी. मैंने अच्छी सर्विस की और अहम मौकों पर उसकी सर्विस तोड़ी और इसी ने अंतर पैदा किया.’ उन्होंने कहा ‘अंतिम दौर में मेरा कठिन मैच होगा. देखते हैं इसमें क्या होता है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अब उनका सामना 21वें वरीय अमेरिकी अर्नेस्टो एस्कोबेडो से होगा जिन्होंने जापान के तातसुमा इटो को दूसरे दौर के मैच में 6-1, 6-3 से शिकस्त दी. युकी ने मैच के बाद कहा ‘मैं आज बढ़िया खेला. यह मेरे लिये एक और अच्छी जीत थी. मैंने अच्छी सर्विस की और अहम मौकों पर उसकी सर्विस तोड़ी और इसी ने अंतर पैदा किया.’ उन्होंने कहा ‘अंतिम दौर में मेरा कठिन मैच होगा. देखते हैं इसमें क्या होता है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युकी भांबरी, ऑस्ट्रेलियन ओपन, सर्बिया, पेद्जा क्रस्टिन, Yuki Bhambri, Australian Open, Serbia, Pedja Krstin