विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2012

'मिशन दोस्ती दंगल' का हिस्सा होंगे योगेश्वर दत्त

'मिशन दोस्ती दंगल' का हिस्सा होंगे योगेश्वर दत्त
लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त और अन्य भारतीयों के अलावा 11 विदेशी पहलवान 19 अक्टूबर शुरू होने वाले तीसरे मिशन दोस्ती अंतरराष्ट्रीय भारतीय (शैली) दंगल का हिस्सा होंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू: लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त और अन्य भारतीयों के अलावा 11 विदेशी पहलवान 19 अक्टूबर शुरू होने वाले तीसरे मिशन दोस्ती अंतरराष्ट्रीय भारतीय (शैली) दंगल का हिस्सा होंगे।

जम्मू-कश्मीर भारतीय कुश्ती संघ (भारतीय शैली) के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने कहा कि इस एक-दिवसीय टूर्नामेंट में भारतीय पहलवानों के अलावा पाकिस्तान के आठ, यूक्रेन के दो और इंग्लैंड का एक पहलवान खिताब हासिल करने की कोशिश करेंगे।

शर्मा ने कहा, तीसरा मिशन दोस्ती अंतरराष्ट्रीय भारतीय (शैली) दंगल 19 अक्टूबर को मथवार गांव के बाबा बल्लो देव स्थान पर आयोजित किया जाएगा, जो जम्मू जिले में अखनूर तहसील के सीमा क्षेत्र का पवित्र स्थान है।

उन्होंने कहा कि भारतीय चुनौती की अगुवाई योगेश्वर दत्त करेंगे। यह पूछने पर कि क्या लंदन ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुशील कुमार भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे, तो शर्मा ने कहा कि वह इस चैंपियनशिप के लिए उपलब्ध नहीं हो पायेंगे, क्योंकि उनकी कुछ पूर्व प्रतिबद्धताएं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योगेश्वर दत्त, मिशन दोस्ती दंगल, Yogeshwar Dutt, Mission-Dosti Dangal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com