विज्ञापन
This Article is From May 05, 2013

चोट से उबरकर चुनौती पेश करने को तैयार हैं सुशील कुमार

ओलिंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में लगातार दो बार पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी और विश्व चैंपियन पहलवान सुशील कुमार कंधे की मांसपेशी की चोट से उबरकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप समेत आगामी प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाने को तैयार हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंदौर: ओलिंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में लगातार दो बार पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी और विश्व चैंपियन पहलवान सुशील कुमार कंधे की मांसपेशी की चोट से उबर चुके हैं। अब वह हंगरी में सितंबर में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप समेत आगामी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं।

सुशील ने संवाददाताओं से कहा, कंधे की मांसपेशी की मेरी चोट अब ठीक हो चुकी है और मैं देश के लिए फिर कुछ कर दिखाना चाहता हूं। अगर मुझे आगामी प्रतियोगिताओं में देश की नुमाइंदगी का मौका मिलेगा, तो मैं सकारात्मक परिणाम दूंगा।

इस 29-वर्षीय विश्व चैंपियन ने कहा कि कंधे की चोट के बावजूद उन्होंने अपना प्रशिक्षण बंद नहीं किया था। हालांकि, इस चोट के चलते उनके प्रशिक्षण का स्वरूप जरूर बदल दिया गया था।

उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी निगाहें हंगरी में सितंबर में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप पर टिकी हैं और वह इस स्पर्धा में हिस्सेदारी की तैयारियों में जुटे हैं। सुशील कंधे की चोट के चलते अप्रैल में दिल्ली में आयोजित सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सके थे। उन्होंने पिछले साल अगस्त में लंदन ओलिंपिक के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कुमार, कुश्ती चैंपियनशिप, पहलवान सुशील कुमार, Wrestler Sushil Kumar, Wrestling Championship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com