पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 14 बार शीर्ष खिताब हासिल कर चुके वुड्स ने कहा कि वह अगले सप्ताह शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेथेस्डे (मैरीलैंड):
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 14 बार शीर्ष खिताब हासिल कर चुके टाइगर वुड्स ने कहा कि वह अगले सप्ताह शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। वुड्स को अप्रैल में मास्टर्स के तीसरे दौर में बाएं घुटने और एड़ी में चोट लग गई थी और इसी वजह से उन्होंने पिछले महीने खेली गई अमेरिकी पीजीए प्लेयर्स चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया था। वुड्स ने कहा, मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि मैं अमेरिकी ओपन में नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन मेरे लिए यह डॉक्टरों को सुनने और भविष्य पर ध्यान देने का समय है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टाइगर वुड्स, अमेरिका ओपन, गोल्फ