प्रतीकात्मक तस्वीर
अंताल्या:
रिकर्व और कम्पाउंड महिला टीम ने तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में कांस्य पदक के प्ले ऑफ में पहुंचने के साथ ही भारत को पदक की दौड़ में बनाए रखा लेकिन पुरुष टीम के लिये बुधवार का दिन निराशाजनक रहा। लिली चानू पाओनाम, दिव्या धायल और पूर्वाशा शेंदे की आठवीं वरीय कम्पाउंड महिला तिकड़ी ने क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय जर्मनी को 227-221 से हराकर सभी को हैरान कर दिया।
हालांकि रूस ने अंतिम चार में भारत को 228-227 से पराजित कर दिया। जिससे अब शनिवार को कांस्य पदक के प्ले आफ में उसकी भिड़ंत इंडोनेशिया से होगी।
दीपिका कुमारी, बोम्बाल्या देवी लैशराम और लक्ष्मीरानी मांझी की रिकर्व महिला तिकड़ी रूस से 1-5 से पराजित हो गयी। अब कांस्य पदक के मुकाबले में उनकी भिड़ंत रविवार को इटली से होगी।
लेकिन चौथी वरीय भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जो पहले ही राउंड में बाहर हो गयी। उन्हें 13वीं वरीय ब्राजील से शिकस्त मिली। रजत चौहान, अभिषेक वर्मा, राजू श्रीथर की कम्पाउंड पुरुष टीम अंतिम आठ में अमेरिका से 226-230 से हार गयी।
महिला रिकर्व में दीपिका, बोम्बाल्या और लक्ष्मीरानी ने तीसरे राउंड में पहुंचकर अपनी व्यक्तिगत उम्मीदें जारी रखीं। अभिषेक वर्मा और राजू श्रीथर ने पुरुष कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे राउंड के मैच जीत लिये जबकि पूर्वाशा, लिली और स्वाती दुधवाल ने तीसरे राउंड के लिये क्वालीफाई कर लिया।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
हालांकि रूस ने अंतिम चार में भारत को 228-227 से पराजित कर दिया। जिससे अब शनिवार को कांस्य पदक के प्ले आफ में उसकी भिड़ंत इंडोनेशिया से होगी।
दीपिका कुमारी, बोम्बाल्या देवी लैशराम और लक्ष्मीरानी मांझी की रिकर्व महिला तिकड़ी रूस से 1-5 से पराजित हो गयी। अब कांस्य पदक के मुकाबले में उनकी भिड़ंत रविवार को इटली से होगी।
लेकिन चौथी वरीय भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जो पहले ही राउंड में बाहर हो गयी। उन्हें 13वीं वरीय ब्राजील से शिकस्त मिली। रजत चौहान, अभिषेक वर्मा, राजू श्रीथर की कम्पाउंड पुरुष टीम अंतिम आठ में अमेरिका से 226-230 से हार गयी।
महिला रिकर्व में दीपिका, बोम्बाल्या और लक्ष्मीरानी ने तीसरे राउंड में पहुंचकर अपनी व्यक्तिगत उम्मीदें जारी रखीं। अभिषेक वर्मा और राजू श्रीथर ने पुरुष कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे राउंड के मैच जीत लिये जबकि पूर्वाशा, लिली और स्वाती दुधवाल ने तीसरे राउंड के लिये क्वालीफाई कर लिया।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तीरंदाजी विश्व कप, लिली चानू पाओनाम, दिव्या धायल, पूर्वाशा शेंदे, Archery World Cup, Lily Chanu Paonam, Divya Dhayal, Purvasha Shinde