नोवाक जोकोविच (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में जीत के साथ शुरुआत की है। जोकोविच ने विंबलडन के पहले राउंड में ब्रिटेन के जेम्स वार्ड को 6-0, 7-6, 6-4 से हारया। 29 साल के जोकोविच ने वार्ड को पहले 9 गेम में बाज़ी पलटने का कोई मौक़ा नहीं दिया।
पहला सेट जोकोविच के नाम 6-0 से रहा। चौथे विंबलडन ख़िताब के लिए खेल रहे जोकोविच को दूसरे सेट में वार्ड ने चुनौती दी। जोकोविच ने वार्ड के खेल पर कहा, 'जेम्स काफ़ी अच्छा सर्व कर रहे थे और उनके सर्व को तोड़ना आसान नहीं था।'
इस साल ऑस्ट्रेलियन और फ़्रेंच ओपन का ख़िताब जीत चुके जोकोविच ने दूसरा सेट 7-6 से जीता। तीसरे सेट में वर्ल्ड रैंकिंग में 177 नंबर के खिलाड़ी वार्ड जोकोविच के सामने टिक नहीं सके। जोकोविच ने सेट 6-4 से जीता।
पहला सेट जोकोविच के नाम 6-0 से रहा। चौथे विंबलडन ख़िताब के लिए खेल रहे जोकोविच को दूसरे सेट में वार्ड ने चुनौती दी। जोकोविच ने वार्ड के खेल पर कहा, 'जेम्स काफ़ी अच्छा सर्व कर रहे थे और उनके सर्व को तोड़ना आसान नहीं था।'
इस साल ऑस्ट्रेलियन और फ़्रेंच ओपन का ख़िताब जीत चुके जोकोविच ने दूसरा सेट 7-6 से जीता। तीसरे सेट में वर्ल्ड रैंकिंग में 177 नंबर के खिलाड़ी वार्ड जोकोविच के सामने टिक नहीं सके। जोकोविच ने सेट 6-4 से जीता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विंबलडन 2016, वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी, नोवाक जोकोविच, जेम्स वार्ड, Wimbledon 2016, World Number One Tennis Player, Novak Djokovic, James Ward