विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

ली चोंग वेई को खेलते हुए देखना रोमांचक होगा : गावस्कर

महान क्रिकेटर और मुंबई मास्टर्स के मालिकों में शामिल सुनील गावस्कर को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई से मिलने का बेसब्री से इंतजार है और उन्होंने कहा कि पहली इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में इस मलेशियाई को खेलते हुए देखना ‘रोमांचक’ होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: महान क्रिकेटर और मुंबई मास्टर्स के मालिकों में शामिल सुनील गावस्कर को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई से मिलने का बेसब्री से इंतजार है और उन्होंने कहा कि पहली इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में इस मलेशियाई को खेलते हुए देखना ‘रोमांचक’ होगा।

आंध्र प्रदेश के पूर्व क्रिकेटर वी चामुंडेश्वरनाथ और अभिनेता नागाजरुन के साथ गावस्कर मुंबई मास्टर्स के सहमालिक हैं। इस फ्रेंचाइजी ने ली चोंग वेई को 1,35,000 डॉलर की भारी भरकम राशि में खरीदा है।

गावस्कर ने कहा, ‘‘मैं प्रफुल्लित हूं कि मुंबई मास्टर्स को वे खिलाड़ी मिले जिन्हें वह पहली इंडियन बैडमिंटन लीग के लिए अपनी टीम में चाहता था। ली चोंग वेई पिछले कुछ वषरें से दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी है और प्रत्येक साल कई नए खिलाड़ियों के आने से इस रैंकिंग को बरकरार रखना आसान नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ली चोंग वेई की तेजी बेजोड़ है और इसमें कोई संदेह नहीं कि वह कोर्ट पर सबसे तेज खिलाड़ी है। उसे खेलते हुए देखना काफी रोमांचक होगा।’’

तीन बार की आल इंग्लैंड चैम्पियन डेनमार्क की टाइन बाउन और हाल में आईबीएल की नीलामी में खरीदे मुंबई मास्टर्स के विदेशी खिलाड़ियों पर गावस्कर ने कहा, ‘‘टाइन बाउन ने दर्शाया है कि दृढ़ता और धर्य के साथ क्या हो सकता है। कोई भी उससे अधिक कड़ी मेहनत नहीं करता और यह उसके नतीजों में दिखता है।’’

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं मार्क ज्वेबलर और व्लादिमीर इवानोव और टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को खेलने हुए देखने को भी बेताब हूं।’’

दो बार के ओलिंपिक रजत पदक विजेता चोंग वेई भी 14 से 31 अगस्त तक चलने वाले आईबीएल के दौरान इस महान बल्लेबाज से मिलने की संभावना को लेकर रोमांचित हैं। हांगकांग में ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रहे चोंग वेई ने कहा, ‘‘मैं गावस्कर और मुंबई मास्टर्स टीम के अपने साथियों से मिलने को लेकर बेताब हूं। मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’’

चोंग वेई ने कहा कि अगर संभव हुआ तो आईबीएल के इतर क्रिकेट मैच देखना भी उनकी ख्वाहिश में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट मैच देखने को लेकर उत्सुक हूं। उम्मीद करता हूं कि इस दौरे पर मुझे यह मौका मिलेगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील गावस्कर, आईबीएल, ली चोंग वेई, Sunil Gavaskar, Li Chong Wei, IBL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com