उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से विश्व क्रिकेट में रुकावटों को दूर करने में मदद मिलेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छींटाकशी की घटनाएं भी कम होंगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
सभी तरह के क्रिकेट प्रारूपों से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने एक बार फिर आईसीसी कैलेंडर में इंडियन प्रीमियर लीग को शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से विश्व क्रिकेट में रुकावटों को दूर करने में मदद मिलेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छींटाकशी की घटनाएं भी कम होंगी। वार्न ने अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को शुक्रवार रात मुंबई इंडियन्स पर मिली 10 विकेट की जीत के बाद कहा, मैं आईपीएल को मनोरंजन के रूप में देखता हूं और साथ ही तमन्ना करता हूं कि आईसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छह हफ्ते के लिए मना कर दे और इसमें हर क्रिकेटर खेलने के लिए उपलब्ध हो। उन्होंने कहा, इससे विश्व क्रिकेट में छींटाकशी को खत्म करने में मदद मिलेगी, क्योंकि इसमें हर कोई दोस्त होगा। वार्न ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच खेला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, शेन वॉर्न, आईपीएल, आईसीसी कैलेंडर