विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2011

चिन्नास्वामी पर कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं : विटोरी

बैंगलौर के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 215 रन का लक्ष्य रखा था। अरुण कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर बैंगलौर को दो विकेट से जीत दिलाई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बैंगलौर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान डेनियल विटोरी ने चैंपियंस लीग में साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स के खिलाफ बुधवार को रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने के बाद कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बैंगलौर के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 215 रन का लक्ष्य रखा था। अरुण कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर बैंगलौर की टीम को दो विकेट से जीत दिलाई। विटोरी ने इस रोमांचक जीत के बाद कहा कि यह क्रिकेट के रोमांचक मैचों में से एक था। इस मैदान में एक बात है। आप इस पर कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हो। पाला पड़ने से विकेट में बदलाव आता है। नई गेंद थोड़ा टर्न लेती है, लेकिन जब वह नरम हो जाती है, तो वास्तव में गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाती है, लेकिन विकेट के साथ-साथ बल्लेबाजी भी बेमिसाल थी। न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने हालांकि अंतिम पांच ओवर में अपनी गेंदबाजी पर निराशा जताई, जिसमें 86 रन बने। उन्होंने कहा कि हमने अंतिम पांच ओवर में वास्तव में खराब गेंदबाजी की। (डेनियल) हैरिस और कैलम (फर्गुसन) तथा डेन क्रिस्टियन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, चैंपियंस लीग, विटोरी, बैंगलौर, रेडबैक्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com