वीरेंद्र सहवाग ने अपने सुर बदलते हुए स्वीकार किया कि उनके लचर प्रदर्शन के लिए पिच क्यूरेटर नहीं बल्कि उनकी टीम दोषी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में शुरुआती चार मैचों में से दो में हार झेलने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बृहस्पतिवार को अपने सुर बदलते हुए स्वीकार किया कि उनके लचर प्रदर्शन के लिए पिच क्यूरेटर नहीं बल्कि उनकी टीम दोषी है। सहवाग आईपीएल में शुरू से ही पिच से बहुत बहुत खुश नहीं दिखे। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिच में घास छोड़ने के निर्देश दिये और तब इस पर रनों का अंबार लग गया था। दिल्ली ने वह मैच जीता लेकिन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अगले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद सहवाग ने पिच की आलोचना की थी। सहवाग के सुर आज हालांकि बदल गए। उन्होंने कहा कि हम पिच के लिए क्यूरेटर पर दोष नहीं मढ़ सकते। हमें खुद भी सुधार करना होगा। पिछले मैच में हमारे गेंदबाज अच्छी पिच पर बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं