सहवाग ने टीम से बाहर किए गए हरभजन का समर्थन करते हुए कहा कि यह स्पिनर जल्द ही फॉर्म में वापसी करके टीम में जगह हासिल कर लेगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम से बाहर किए गए साथी हरभजन सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि यह ऑफ स्पिनर जल्द ही फॉर्म में वापसी करके भारतीय टीम में अपनी जगह हासिल कर लेगा। हरभजन को शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले दो वनडे के लिए टीम में नहीं चुना गया है। सहवाग ने कहा कि उसे फॉर्म में वापसी करने के लिए घरेलू सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सहवाग ने कहा कि हरभजन एक चैंपियन गेंदबाज है और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह वापसी कर लेगा। वह नागपुर में चैलेंजर सीरीज में खेल रहा है। उसे घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, मुझे याद है, जब मुझे 2007 में टीम से बाहर किया गया था। मैंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी की थी। फॉर्म में वापसी का सिर्फ यही तरीका है। यह समय का खेल है और हरभजन वापसी कर लेगा। सहवाग अब भी कंधे में लगी चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें इंग्लैंड में टेस्ट शृंखला के दौरान लगी थी। वह अब वेस्टइंडीज के भारत दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी पर निगाहें लगाए हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, इंग्लैंड वनडे सीरीज