चेन्नई के खिलाफ शानदार शतक लगातार सुखिर्यों में आए किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज वालथाटी को पता नहीं था कि एक पारी उनकी जिदंगी बदल सकती है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार शतक लगातार सुखिर्यों में आए किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज पाल वालथाटी को पता नहीं था कि एक पारी उनकी जिदंगी बदल सकती है। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि केवल एक पारी तक सीमित नहीं रहना चाहते और वह इस प्रदर्शन को आगे ले जाना चाहते हैं। वालथाटी ने कहा, मैं सफलता द्वारा बहुत ज्यादा खुश होने की कोशिश करूंगा। मैं यह देखने की कोशिश करूंगा कि मेरे पैर जमीन पर ही रहें। खुद को मुंबई का सामान्य क्रिकेटर मानने वाले और अपने करियर में परेशानियों का सामना करने वाले वालथाटी ने बुधवार को मोहाली में खेली अपनी शतकीय पारी के बारे में कहा, यह छोटा सा कदम है जो मैंने रखा है। उन्होंने कहा, भारतीय कैप पहनना हमेशा ही एक क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन मैं जानता हूं कि इसके लिए लंबी यात्रा तय करनी है और मैंने (सपना सच करने के लिए) केवल छोटा सा कदम रखा है। सचिन तेंदुलकर और कपिल देव बचपन से वालथाटी के आदर्श रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से कपिल देव और सचिन का दीवाना हूं और बचपन से उन्हें पसंद करता हूं। मेरे पिता मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वालथाटी, क्रिकेट, आईपीएल, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स