विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

अमेरिकी ओपन : महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी सेरेना विलियम्स और प्लिस्कोवा

अमेरिकी ओपन : महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी सेरेना विलियम्स और प्लिस्कोवा
सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)
न्यूयार्क: चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया की एना कोंझूह को मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा है. टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्लीस्कोवा ने कोंझूह को 6-2, 6-2 से सीधे सेटों से मात देते हुए अंतिम चार में जगह बना ली है. अब सेमी में उनका मुकाबला सेरेना विलियम्स से होगा.

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीया प्लीस्कोवा का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स से होगा. सेरेना ने बुधवार को अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने हालेप को 6-2, 4-6, 6-3 से पराजित किया था.

अपनी जीत के बाद कोंझूह ने  संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने आज यहां निश्चित तौर पर अपना सबसे बेहतरीन खेल खेला, लेकिन एना भी काफी अच्छी प्रतिद्वंद्वी थीं. उन्होंने इस मुकाबले में मेरी ओर से दिए गए हर अवसर का फायदा उठाया."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेरेना विलियम्स, यूएस ओपन 2016, यूएस ओपन सेमीफाइनल, टेनिस, कैरोलिना प्लीस्कोवा, कैरोलिना प्लिस्कोवा, Serena Williams, US Open 2016, US Open Semi Finals, Karolina Pliskova, Tennis, Us Open
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com