विज्ञापन
This Article is From May 01, 2011

कई भारतीय क्रिकेटरों पर थकान का असर

सचिन, सहवाग और कोहली को छोड़ दिया जाए, तो लगता है कि धोनी और उनके साथियों पर लगातार खेलने से थकान का असर पड़ने लगा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: यदि 38 साल के सचिन तेंदुलकर, सदाबहार वीरेंद्र सहवाग और 22 साल के विराट कोहली को छोड़ दिया जाए, तो आईपीएल के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी और विश्व चैंपियन टीम के उनके कुछ साथियों पर लगातार क्रिकेट खेलने से थकान का असर पड़ने लगा है। धोनी पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के व्यस्त कार्यक्रम से खफा थे और उन्होंने कहा था कि इसका असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ सकता है। अब आईपीएल में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि उन पर वेस्टइंडीज दौरे से पहले ही थकान हावी होती जा रही है। आईपीएल 28 मई को समाप्त होगा और भारतीय टीम 1 जून को वेस्टइंडीज रवाना हो जाएगी, जहां उसे 4 जून से एक ट्वेंटी-20, पांच वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय खिलाड़ियों को पिछले पांच महीने से विश्राम का समय नहीं मिला और ऐसे में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को कैरेबियाई दौरे में विश्राम दिया जा सकता है। तेंदुलकर, कोहली, सहवाग और कुछ हद तक युवराज सिंह और गौतम गंभीर को छोड़ दिया जाए, तो कप्तान धोनी, सुरेश रैना, बिग हिटर यूसुफ पठान, तेज गेंदबाज जहीर खान और श्रीसंत तथा स्पिनर हरभजन सिंह और पीयूष चावला जैसे विश्व चैंपियन टीम के सदस्य आईपीएल में अब तक अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तेंदुलकर ने उम्र और व्यस्तता को फिर से मात देकर आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन किया और इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के आधा सफर तक अधिकतर समय सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ओरेंज कैप पहने रखी। तेंदुलकर ने अब तक सात मैच में 276 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। धोनी ने हाल में कहा था, आप शारीरिक पहलू से निबट सकते हो, लेकिन जितनी क्रिकेट खेली जा रही है, उससे आपकी मानसिक और भावनात्मक स्थिति कमजोर पड़ सकती है। भारत की विश्व कप जीत के नायक रहे युवराज सिंह ने भी उनका समर्थन किया था, लेकिन सहवाग अपने कप्तान से सहमत नहीं थे। विश्व कप के छह दिन बाद शुरू हुए आईपीएल में प्रदर्शन को देखकर लगता है कि कहीं वास्तव में धोनी पर क्रिकेट की थकान तो हावी नहीं हो रही है। धोनी ने पहले 7 मैच में केवल 137 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 43 रन रहा। उनकी टीम के साथी रैना ने भी इतने ही मैच खेले जिसमें उनके नाम पर 153 रन दर्ज हैं। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड रैना के नाम पर है, लेकिन यह उपलब्धि वह पहले तीन टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर हासिल कर पाए हैं। युवराज ने विश्व कप में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था। आईपीएल में भी उन्होंने अपनी वही फार्म बरकरार रखने की कोशिश की है, लेकिन लगता है कि उन पर दूसरी तरफ से सहयोग नहीं मिलने का दबाव है, जिससे वह पहले 7 मैच में 232 रन ही बना पाए और केवल 4 विकेट ही हासिल कर सके। ये चारों विकेट उन्होंने दिल्ली के खिलाफ एक मैच में लिए थे। यदि गेंदबाजों की बात की जाए तो बेंगलुरु को अपने मुख्य गेंदबाज जहीर से खासी निराशा हुई है, जो 7 मैच में केवल 7 विकेट ले पाए हैं। इनमें से तीन विकेट उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ एक मैच में लिए थे। उनका 7/27 का इकोनोमी रेट भी प्रभावशाली नहीं है। हरभजन को मुंबई इंडियन्स से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्हें 6 मैच में 7 विकेट लिए हैं और अहम बात यह है कि उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे। बाकी 5 मैच में वह केवल दो विकेट निकाल पाए। मुंबई के ही मुनाफ पटेल और चेन्नई सुपरकिंग्स के आर अश्विन ने 7-7 मैच खेलकर प्रति मैच एक विकेट की दर से सफलता हासिल की है।  एस श्रीसंत ने दिल्ली के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन किया, लेकिन इससे पहले उन्होंने जो 3 मैच खेले थे, उनमें उन्होंने केवल 1 विकेट लिया था। इस तरह से अब उनके नाम पर 4 मैच में 3 विकेट दर्ज हैं। लेग स्पिनर चावला भी पहले 5 मैच में 4 विकेट ही ले पाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, आईपीएल, थकान, टीम इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com