विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2012

टाइगर वुड्स ने 30 महीने बाद खिताब जीता

टाइगर वुड्स ने अपने कैरियर के सबसे लम्बे खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए पीजीए टूर के आर्नोल्ड पाल्मर आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में ग्रीम मैकडावेल पर पांच शॉट की जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ओरलैंडो: टाइगर वुड्स ने अपने कैरियर के सबसे लम्बे खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए पीजीए टूर के आर्नोल्ड पाल्मर आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में ग्रीम मैकडावेल पर पांच शॉट की जीत दर्ज की।

वर्ष 2009 में वुड्स के निजी जीवन से जुड़ा यौन प्रकरण सामने आने के बाद यह 30 महीने में उनकी पहली जीत है। वुड्स ने कहा, ‘‘यह मेजर चैम्पियनशिप जीतने जैसा नहीं है लेकिन निश्चित तौर पर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’ दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वुड्स ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 के स्कोर के साथ कुल 13 अंडर 275 के स्कोर के खिताब जीता। मैकडावेल का कुल स्कोर आठ अंडर 280 रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tiger Woods Wins Arnold Palmer Invitational, Tiger Woods, टाइगर वुड्स, टाइगर वुड्स ने आर्नोल्ड पाल्मर आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट जीता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com