विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2011

इंग्लैंड ने भारत को 319 रन से रौंदा

रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जबकि कुल तीसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1990 में भारत 247 रन से हारा था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ट्रेंट ब्रिज: टिम ब्रेसनेन के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत को 319 रन से रौंदकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त के साथ दुनिया की नंबर एक टीम बनने की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए। ब्रेसनेन ने 90 रन बनाने के अलावा अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 48 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड के 478 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर (56) और हरभजन सिंह (46) की उपयोगी पारियों के बावजूद 158 रन पर ढेर हो गई। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इनके अलावा केवल प्रवीण कुमार (25) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने भी 51 रन पर तीन जबकि स्टुअर्ट ब्राड ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जबकि कुल तीसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले इंग्लैंड ने जुलाई 1990 में लार्ड्स में भारत को 247 रन से हराया था। इससे पहले ब्रेसनेन ने मैट प्रायर (73) के साथ सातवें विकेट के लिए 20 ओवर में 119 जबकि ब्राड (44) के साथ सिर्फ 13 ओवर में 82 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 544 रन बनाए। प्रवीण कुमार भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 124 रन देकर चार विकेट हासिल किये। इंग्लैंड ने पहली पारी में 221 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने 288 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड को भारत को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टीम बनने के लिए मौजूदा श्रृंखला 2 . 0, 3 . 1 या इससे बेहतर अंतर से जीतनी होगी और मेजबान टीम यह लक्ष्य हासिल करने की ओर मजबूत से बढ़ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लक्ष्य, भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com