विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

कतर ओपन : सानिया-हिंगिस की लगातार 41वीं जीत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

कतर ओपन : सानिया-हिंगिस की लगातार 41वीं जीत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस लगातार 44 जीत के रिकॉर्ड से 3 जीत दूर हैं (फोटो : AP)
हैदराबादी टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा जीत के रथ पर मुकम्मल बरकरार हैं और लगातार तेजी से आगे बढ़ रही हैं। दोहा में चल रहे कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने WTA सर्किट पर लगातार 41वीं जीत हासिल कर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने चीन की यि फैन-जू और सैइसैइ झेंग की जोड़ी को एक घंटा 24 मिनट का वक्त लेकर तीन सेटों के मैच में शिकस्त दे दी। सैंटिना ने चीनी जोड़ी को 6-4, 4-6, 10-4 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली।

सैंटिना को पहले राउंड में बाइ मिला, जबकि दूसरे राउंड के मैच के लिए इस जोड़ी को जमकर संघर्ष करना पड़ा। 2,818,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी रकम वाले इस टूर्नामेंट में एक बार फिर सानिया-हिंगिस से खिताबी जीत की उम्मीद की जा रही है। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर ग्रैंडस्लैम की हैट्रिक पूरी कर ली। इस जोड़ी ने इस साल के चार खिताब सहित कुल 13 खिताब जीत लिए हैं।

सानिया-हिंगिस की जोड़ी अगर इस टूर्नामेंट का फाइनल जीत पाती है, तो उनके नाम महिला डबल्स में लगातार 44 जीत दर्ज हो जाएंगी और वो याना नोवोत्ना और हेलेना सुकोवा के लगातार 44 (1990 में) जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। यह रिकॉर्ड मार्टिना नवरातिलोवा और पैम शिरवर के नाम है, जिन्होंने WTA सर्किट पर कुल 109 मैच जीते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, सानिया और मार्टिना, मार्टिना हिंगिस, टेनिस, दोहा, कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट, कतर ओपन, सानिया-हिंगिस, Sania Mirza, Sania-martina, Martina Hingis, Tennis, Doha, Qatar Open Tennis, Qatar Open Tennis Tournament, Sania-Hingis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com