विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

टेनिस : इस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हुए राफेल नडाल, मैच में 6-4, 7-5 से मिली मात

शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को ऑस्ट्रेलिया में कुयोंग क्लासिक प्रदर्शनी टूर्नामेंट में मंगलवार को फ्रांस के खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा

टेनिस : इस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हुए राफेल नडाल, मैच में 6-4, 7-5 से मिली मात
राफेल नडाल (फाइल फोटो)
  • कुयोंग क्लासिक प्रदर्शनी टूर्नामेंट उलटफेर का शिकार हुए नडाल
  • नडाल को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा
  • नडाल को 6-4, 7-5 से मात मिली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को ऑस्ट्रेलिया में कुयोंग क्लासिक प्रदर्शनी टूर्नामेंट में मंगलवार को फ्रांस के खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. नडाल को इस साल के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. नडाल ने पिछले साल लंदन में एटीपी फाइनल्स से घुटने की चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, 31वीं विश्व वरीयता प्राप्त गास्केट ने स्पेनिश खिलाड़ी नडाल को 6-4, 7-5 से मात दी.

यह भी पढ़ें: एटीपी रैंकिंग : स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल टॉप पर बरकरार, दूसरे नंबर पर हैं रोजर फेडरर

मैच के बाद स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने कहा, "यह आधिकारिक मैच नहीं था, लेकिन फिर भी मेरे लिए एक परीक्षा थी और एक अच्छा अभ्यास. यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है. यह पूरे सीजन के लिए सबसे जरूरी है."नडाल का सामना अब बुधवार को सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक से होगा. उल्लेखनीय है कि नडाल ने इस साल ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था.

VIDEO:  राफेल नडाल के खेल से स्पेन फिर डेविस कप विश्व ग्रुप में
इसके अलावा, वह अबु धाबी में आयोजित एक प्रदर्शनी मैच का हिस्सा भी नहीं बन पाए. वह अब ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपना पहला आधिकारिक मैच खेलेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com