भारतीय क्रिकेट टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा करने से रोकने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब छींटाकशी का सहारा लेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारतीय क्रिकेट टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा करने से रोकने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब छींटाकशी का सहारा लेगी। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी समित पटेल ने यह बात कही है। समाचार पत्र 'डेली टेलीग्राफ' के मुताबिक समित ने यह स्वीकार किया है कि दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गम्भीर को आउट करने के अपने प्रयास के अंतर्गत उनकी टीम ने छींटाकशी का जो दौर शुरू किया था, उसे मोहाली में भी जारी रखा जाएगा। पत्र ने समित के हवाले से लिखा है, हमारे खिलाड़ियों पर शृंखला गंवाने का डर है और भारतीय खिलाड़ियों पर बीती शृंखला में मिली हार का हिसाब चुकाने का जुनून हावी है। इस कारण अब हम छींटाकशी का प्रयोग करेंगे, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को असहज बनाने के लिए यह युक्ति काम कर सकती है। उन्होंने कहा, भारत में खेलते हुए कोई भी विदेशी टीम भारतीय टीम के खिलाफ छींटाकशी का प्रयोग करने से घबराती है, लेकिन हम ऐसा करेंगे। हमारा ध्येय सकारात्मक होगा, क्योंकि हम जानते हैं कि हमारे ऐसा करने से भारतीय दर्शक नाराज हो जाएंगे और ऐसे में हमें उल्टे छींटाकशी का शिकार होना पड़ सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, भारत-इंग्लैंड सीरीज, छींटाकशी