विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2011

दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे पाक खिलाड़ी बने तौफीक

तौफीक ने श्रीलंका के साथ शेख जायद स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के तीसरे दिन गुरुवार को शानदार 236 रन बनाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अबू धाबी: बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तौफीक उमर पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से पूर्व खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद और आमिर सोहेल बतौर सलामी  बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। तौफीक ने श्रीलंका के साथ शेख जायद स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के तीसरे दिन गुरुवार को शानदार 236 रन बनाए। तौफीक के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक था। उन्होंने इस दौरान 496 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्का लगाया। उल्लेखनीय है कि हनीफ ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 337 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जबकि सोहेल ने बतौर सलामी बल्लेबाज 1992 में इंग्लैंड के साथ ओल्डट्रेफर्ड में खेले गए टेस्ट मैच में 205 रन बनाए थे। दोहरा शतक लगाने के बाद तौफीक ने कहा, बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर हनीफ और सोहेल की सूची में शामिल होने से मैं खुश हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, तौफिक उमर, दोहरा शतक, पाकिस्तानी क्रिकेटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com