विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

फुटबॉल : सुब्रतो कप के 57वें संस्करण में हिस्सा लेंगी 112 टीमें

फुटबॉल : सुब्रतो कप के 57वें संस्करण में हिस्सा लेंगी 112 टीमें
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 57वें संस्करण में इस साल कुल 112 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 10 टीमें विदेशी हैं. इस साल सुब्रतो कप का आयोजन 14 सितंबर से 21 अक्टूबर तक होगा.

विदेशी टीमों में तीन-तीन टीमें पड़ोसी देश अफगानिस्तान और बांग्लादेश की हैं जबकि श्रीलंका की दो टीमें हैं. एक-एक टीम मलेशिया और इंडोनेशिया की है.

टूर्नामेंट के मैच अंडर-14 (सब जूनियर बालक) और अंडर-17 (बालक और बालिका) वर्ग में खेले जाएंगे. इसके मैच अंबेडकर स्टेडियम में होंगे.

यू-17 वर्ग में विजेता टीम को 3.5 लाख रुपये और उपविजेता को 2 लाख रुपये मिलते. यू-14 वर्ग में विजेता टीम को 2.5 लाख रुपये मिलेंगे.

यू-14 वर्ग का टूर्नामेंट 14 सितम्बर से 29 सितंबर तक होगा, जबकि यू-17 वर्ग का टूर्नामेंट लड़कियों के लिए 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर और बालिकों के लिए 4 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
फुटबॉल : सुब्रतो कप के 57वें संस्करण में हिस्सा लेंगी 112 टीमें
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com