कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान महेला जयवर्धने का कहना है कि तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की आक्रामकता में थोड़ी कमी आई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान महेला जयवर्धने का कहना है कि तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की आक्रामकता में थोड़ी कमी आई है। जयवर्धने ने कोच्चि की दिल्ली डेयरडेविल्स पर सात विकेट की जीत के बाद कहा कि उन्हें आईपीएल में अब तक श्रीसंत के व्यवहार से कोई दिक्कत नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं, तो वह (श्रीसंत का व्यवहार) अच्छा रहा है। उसकी आक्रामकता में थोड़ी कमी आई है। हमने स्थितियों की वजह से उसे कुछ मैचों के लिए शामिल नहीं किया लेकिन उसने पिछले दो मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। कप्तान ने कहा, कभी-कभी आपको उन्हें थोडा आक्रामक रहने देने की जरूरत होती है और कभी-कभी आपको उससे बात करने की जरूरत होती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीसंत, आक्रामकता, कमी