विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2013

खेल मंत्रालय ने 'भारत रत्न' के लिए ध्यानचंद के नाम की सिफारिश की

खेल मंत्रालय ने 'भारत रत्न' के लिए ध्यानचंद के नाम की सिफारिश की
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजी गई इस सिफारिश का आगे अध्ययन किया जाएगा, जिसके बाद इसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इससे पहले, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को यह पुरस्कार दिए जाने की मांग काफी प्रबल थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' के लिए महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम की सिफारिश की है। हालांकि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को यह पुरस्कार दिए जाने की मांग काफी प्रबल थी।

खेल सचिव पीके देब ने कहा, 'भारत रत्न' के लिए ध्यानचंद के नाम की सिफारिश का पत्र पहले ही प्रधानमंत्री को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, इस सर्वोच्च सम्मान के लिए मंत्रालय ने सिर्फ ध्यानचंद के नाम की सिफारिश की है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजी गई इस सिफारिश का आगे अध्ययन किया जाएगा, जिसके बाद इसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार की अगुआई में छह-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 12 जुलाई को खेलमंत्री जितेंद्र सिंह से मिला था। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी और ध्यानचंद के पोते गौरव सिंह भी शामिल थे।

अशोक कुमार ने कहा, यह पुरस्कार मिले या नहीं, हमारे परिवार के लिए यही सम्मान की बात है कि खेल मंत्रालय ने 'भारत रत्न' के लिए उनके नाम की सिफारिश की है। उन्होंने कहा, खेलमंत्री ने कहा है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगे कि इस सम्मान के लिए ध्यानचंद के नाम पर विचार किया जाए। हमें उम्मीद है कि इस साल उन्हें मरणोपरांत 'भारत रत्न' मिल जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत रत्न, ध्यानचंद, सचिन तेंदुलकर, खेल मंत्रालय, Bharat Ratna, Dhyan Chand, Sachin Tendulkar, Sports Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com