भारत ने लीग चरण में नेपाल को 24-0 से हराया था (फाइल फोटो : PTI)
गुवाहाटी:
दक्षिण एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार को फाइनल में श्रीलंका से खेलेगी, तो उसका पलड़ा भारी रहेगा। भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर है, जबकि बाकी दो टीमें श्रीलंका और नेपाल एफआईएच रैंकिंग में भी शामिल नहीं है।
भारत ने लीग चरण में नेपाल को 24-0 से हराया, जबकि पहले मैच में श्रीलंका को 12-1 से मात दी थी। श्रीलंका ने मंगलवार को नेपाल को 15-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
भारत ने अपनी मजबूत टीम उतारी है, क्योंकि रियो ओलिंपिक से पहले टीम प्रबंधन उसे ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर देना चाहता है।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
महिला टीम के मुख्य कोच नील हागुड ने कहा कि टीम ओलिंपिक से पहले अधिक से अधिक मैच खेलना और नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है। नेपाल के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 24 गोल दागे और लगभग सभी स्ट्राइकरों ने दनादन गोल किए।
भारत ने लीग चरण में नेपाल को 24-0 से हराया, जबकि पहले मैच में श्रीलंका को 12-1 से मात दी थी। श्रीलंका ने मंगलवार को नेपाल को 15-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
भारत ने अपनी मजबूत टीम उतारी है, क्योंकि रियो ओलिंपिक से पहले टीम प्रबंधन उसे ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर देना चाहता है।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
महिला टीम के मुख्य कोच नील हागुड ने कहा कि टीम ओलिंपिक से पहले अधिक से अधिक मैच खेलना और नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है। नेपाल के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 24 गोल दागे और लगभग सभी स्ट्राइकरों ने दनादन गोल किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दक्षिण एशियाई खेल, महिला हॉकी, 12th South Asian Games, Women Hockey, भारतीय महिला हॉकी टीम, South Asian Games, Indian Women Hockey Team