पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के संकल्पपूर्ण नाबाद अर्द्धशतक की मदद से श्रीलंका ने एकमात्र ट्वेंटी20 मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ब्रिस्टल:
पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के संकल्पपूर्ण नाबाद अर्द्धशतक की मदद से श्रीलंका ने एकमात्र ट्वेंटी20 मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया। जयवर्धने ने 57 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेलने के अलावा कुमार संगकारा (नाबाद 43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रन की अटूट साझेदारी भी की। इन दोनों बल्लेबाजों की उम्दा पारियों की मदद से श्रीलंका ने 137 रन के लक्ष्य को सनथ जयसूर्या (08) का विकेट गंवाकर 17.2 ओवर में ही हासिल कर दिया। इससे पहले श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को नौ विकेट पर 136 रन के स्कोर पर रोक दिया। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि अनुभवी जयसूर्या ने बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी का जादू बिखेरते हुए 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की ओर से इओइन मोर्गन (47) और केविन पीटरसन (41) ने तीसरे विकेट के लिए 54 गेंद में 83 रन की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा हालांकि कोई भी बल्लेबाज श्रीलंका की सधी गेंदबाजी के सामने टिककर नहीं खेल पाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीलंका, इंग्लैंड, विकेट