उदीयमान शटलर पीवी सिंधु और के श्रीकांत ने अपने एकल मैच जीतकर अवध वॉरियर्स को इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में गुरुवार को कृष दिल्ली स्मैशर्स पर 2-1 से बढ़त दिलाई। मलेशिया के कीन कीट कू और बून होएंग तान ने पुरुष युगल का मैच जीतकर दिल्ली को वापसी दिलाई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
उदीयमान शटलर पीवी सिंधु और के श्रीकांत ने अपने एकल मैच जीतकर अवध वॉरियर्स को इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में गुरुवार को कृष दिल्ली स्मैशर्स पर 2-1 से बढ़त दिलाई। मलेशिया के कीन कीट कू और बून होएंग तान ने पुरुष युगल का मैच जीतकर दिल्ली को वापसी दिलाई।
श्रीकांत ने पुरुष एकल में बीसाई प्रणीत को 21-14, 21-19 से हराकर अवध वॉरियर्स को 2-1 से आगे किया। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने इसके बाद अरुंधति पंतावाने को 21-16, 21-17 से हराकर वॉरियर्स की बढ़त 2-0 कर दी।
मलेशिया के कीट कू और होएंग तान की दुनिया में चौथे नंबर की जोड़ी ने पुरुष युगल में हालांकि वॉरियर्स के मार्सिस किडो और मैथियास बो को 21-16, 21-19 से हराकर दिल्ली की उम्मीदें कायम रखी।
श्रीकांत ने पुरुष एकल में बीसाई प्रणीत को 21-14, 21-19 से हराकर अवध वॉरियर्स को 2-1 से आगे किया। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने इसके बाद अरुंधति पंतावाने को 21-16, 21-17 से हराकर वॉरियर्स की बढ़त 2-0 कर दी।
मलेशिया के कीट कू और होएंग तान की दुनिया में चौथे नंबर की जोड़ी ने पुरुष युगल में हालांकि वॉरियर्स के मार्सिस किडो और मैथियास बो को 21-16, 21-19 से हराकर दिल्ली की उम्मीदें कायम रखी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं