विज्ञापन
This Article is From May 06, 2011

मौजूदा आईपीएल सत्र के बाद संन्यास लेंगे वार्न

हालांकि, वार्न ने कहा है कि भविष्य में संरक्षक की भूमिका निभाने की उनकी सम्भावनाएं खत्म नहीं हुई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का चौथा संस्करण बतौर खिलाड़ी उनका अंतिम टूर्नामेंट है। वार्न वर्ष 2008 के आईपीएल के पहले संस्करण से रॉयल्स के कोच और कप्तान हैं। हालांकि, वार्न ने कहा है कि भविष्य में संरक्षक की भूमिका निभाने की उनकी सम्भावनाएं खत्म नहीं हुई है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वार्न ने ट्वीट किया, "हां, मैं अंतिम बार आईपीएल में खेल रहा हूं। कृपया आएं और रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ दो घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबलों में समर्थन करें! हमें आपकी मदद की जरूरत है!!!" आईपीएल-4 में रॉयल्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उसके अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने की सम्भावना मजबूत है। वार्न ने लिखा है कि बचे हुए चार लीग मैचों में उनकी टीम को अधिक समर्थन की जरूरत है। वार्न ने ट्वीट किया, "मैं जाने से पहले रॉयल्स को बेहतर प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं और हम अंतिम चार मैचों में से तीन नहीं तो कम से कम दो मैच जीतना चाहते हैं। मैं आईपीएल को बहुत याद करूंगा। मेरे लिए आईपीएल का चारों सत्र काफी मजेदार रहा।" उल्लेखनीय है कि वार्न की कप्तानी में रॉयल्स ने आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, संन्यास, वार्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com