राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तेजतर्रार पारी खेलने वाले शान मार्श ने टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट की जमकर सराहना की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली:
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तेजतर्रार पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज शान मार्श ने टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उनके जैसा कप्तान मिलना भाग्य की बात है। मार्श ने आईपीएल के मैच में राजस्थान के खिलाफ 71 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। मार्श ने कहा, गिलक्रिस्ट बहुत अच्छे कप्तान हैं, हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा कप्तान मिला। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी के बारे में कहा, यह (ऐसी पारी खेलना) शानदार अहसास है। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले गिलक्रिस्ट और तूफानी बल्लेबाज पाल वालथाटी की भी जमकर प्रशंसा की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शान मार्श, एडम गिलक्रिस्ट, सराहना