विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2016

शारापोवा को पछाड़कर दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बनी सेरेना

शारापोवा को पछाड़कर दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बनी सेरेना
फाइल फोटो
फ्रेंच ओपन फाइनल में गार्बाइन मुगुरूजा से हारने से दो दिन बाद ही अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, मारिया शारापोवा को पछाड़कर दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गई।

सेरेना ने पिछले 12 महीने में 29.9 मिलियन डॉलर कमाए। रुसी टेनिस स्टार शारापोवा पिछले 11 साल से इस सूची में शीर्ष पर थीं। अब तक 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी सेरेना स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड से एक खिताब दूर है।

उसके करियर की इनामी राशि 77.6 मिलियन डॉलर हो गई। शारापोवा की कमाई पिछले साल 21.9 मिलियन डॉलर रही। अमेरिकी मिश्रित मार्शल आर्ट स्टार रोंडा राउसी तीसरे नंबर पर है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Serena Williams, Maria Sharapova, सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा, फ्रेंच ओपन फाइनल, French Open Final 2016, फोर्ब्स, Forbes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com