13 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स अपने ग्रैंडस्लैम करियर की सबसे शर्मनाक हार का सामना करते हुए फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गईं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
13 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स अपने ग्रैंडस्लैम करियर की सबसे शर्मनाक हार का सामना करते हुए फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गईं।
सेरेना को फ्रांस की 111वीं रैंकिंग वाली वर्जिनी रज्जानो ने 4.6, 7.6, 6.3 से हराया । सेरेना 47 ग्रैंडस्लैम के कैरियर में पहले दौर से पहली बार बाहर हुई है । वह 1998 में आस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में अपनी बड़ी बहन वीनस से हारी थी जो उसकी सबसे खराब हार थी।
हार के बाद सेरेना ने कहा, ‘‘मैं निराश हूं लेकिन यही जीवन है। हर बार अच्छा नहीं नहीं होता। मैंने जीवन में बहुत खराब दौर देखे हैं। मुझे पता करना होगा कि गलती कहां हुई।’’ रज्जानो का सामना अब हालैंड की अरांतजा रूस से होगा।
सेरेना को फ्रांस की 111वीं रैंकिंग वाली वर्जिनी रज्जानो ने 4.6, 7.6, 6.3 से हराया । सेरेना 47 ग्रैंडस्लैम के कैरियर में पहले दौर से पहली बार बाहर हुई है । वह 1998 में आस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में अपनी बड़ी बहन वीनस से हारी थी जो उसकी सबसे खराब हार थी।
हार के बाद सेरेना ने कहा, ‘‘मैं निराश हूं लेकिन यही जीवन है। हर बार अच्छा नहीं नहीं होता। मैंने जीवन में बहुत खराब दौर देखे हैं। मुझे पता करना होगा कि गलती कहां हुई।’’ रज्जानो का सामना अब हालैंड की अरांतजा रूस से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं