वीनस और सेरेना इस बार 9वें ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में एक-दूसरे को टक्कर देंगी (फाइल फोटो)
- सेरेना विलियम्स की नजर टिकी हुई है 23वें ग्रैंडस्लैम ख़िताब पर
- बड़ी बहन वीनस सात साल बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगी
- दोनों बहनों के बीच हुई टक्कर में 'छुटकी' सेरेना का पलड़ा है भारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला वर्ग के फाइनल में पलड़ा दो बहनों में छोटी सेरेना विलियम्स का भारी है. 'छुटकी' सेरेना की नज़र ओपन एरा के 23वें ग्रैंडस्लैम ख़िताब पर है. लेकिन 6 ग्रैंड स्लैम विजेता वीनस सात साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन का फ़ाइनल खेल रही हैं और फ़ाइनल से पहले जोश से लबालब नज़र आ रही हैं.ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स का ख़िताब किस खिलाड़ी के नाम होगा? विलियम्स बहनों के पिता रिचर्ड विलियम्स के लिए चाहे ये मैच जितनी भी दुविधा की बात रही हो, ख़िताब एक बार फिर परिवार के बाहर नहीं जाएगा. विलियम्स परिवार में 29वें सिंगल्स ग्रैंड स्लैम की ट्रॉफ़ी का आना तय है.
विलियम्स बहनों में होड़ का ये सिलसिला क़रीब दो दशक पहले 1998 में शुरू हुआ. तब ये यकीन करना मुश्किल था कि वीनस को कोई खिलाड़ी हरा सकता है. 1998 से 2000 तक पहले पांच में से चार बार बाज़ी बड़की यानी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने ही मारी. वीनस और सेरेना जब भी फ़ॉर्म में रहीं पिछले दो दशकों में शायद ही कभी ग्रैंड स्लैम ख़िताब पर किसी और खिलाड़ी की दावेदारी मज़बूत नज़र आई. दोनों बहनें इस बार 9वें ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में एक-दूसरे को टक्कर देंगी.
ये और बात है कि बड़की और छुटकी के टक्कर में छुटकी, बड़े का रोल अदा करती नज़र आती हैं. WTA सर्किट पर सेरेना ने वीनस से 16 मैच जीते हैं जबकि वीनस ने 11 मैच. ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में दोनों बहनें 8 बार आमने-सामने हुईं जिसमें सेरेना ने 6 बार बाज़ी मारी, वीनस ने 2 बार. वैसे, दोनों बहनों के खेल के अलावा उनका रवैया भी टेनिस की ज्यादा समझ नहीं रखने वालों को कोर्ट की ओर खींचता है. वीनस ने कभी एक मैच के बाद बयान दिया था, "दिमाग में मैं हमेशा बेस्ट हूं. अगर मैं कोर्ट पर आकर ये सोचूं कि सामने वाला बेहतर है तो मैं उसी समय हार जाऊंगी." उसी तरह 'छुटकी' सेरेना ने भी पहले मीडिया में बयान दिया है, "मुझे हमेशा लगता है मैं बेस्ट को हराकर बेस्ट हासिल कर सकती हूं. मैं खुद को हमेशा टॉप पर देखती हूं." लेकिन दोनों बहनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री है. दोनों एक-दूसरे को पसंद करती हैं और एक-दूसरे की उतनी ही इज़्ज़त करती हैं. टेनिस कोर्ट पर एक-दूसरे को टक्कर देती इन बहनों के मैच में फ़ैन्स के रोमांच के लिए मसाला ही मसाला है.
36 साल की वीनस उम्र (36 साल-35साल), कद(6'1"- 5'9") और वज़न (72.5 कि.ग्रा.- 70 कि.ग्रा. ) में छोटी बहन पर बीस नज़र आती हैं. लेकिन साल 2000 के बाद से सेरेना का पलड़ा ही अक्सर भारी नज़र आया. वीनस के नाम 22 WTA ख़िताब हैं तो सेरेना के नाम 71 WTA ख़िताब हैं और इस मामले में टेनिस के इतिहास में वो पांचवें नंबर पर हैं. सेरेना ने अपने करियर में 85.73 फ़ीसदी मैच में जीत हासिल की है जबकि वीनस ने 78.11 फ़ीसदी मैच में जीत हासिल की. ये आंकड़े टेनिस की दुनिया में इन दोनों के दबदबे की गवाही देते हैं.
इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष और महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों ने उम्र के मिथक को तोड़ दिया है. महिला वर्ग के फाइनल में पहुंची दोनों खिलाड़ी 30 से अधिक उम्र की हैं जबकि पुरुष वर्ग के फाइनल में पहुंचे दोनों खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल भी 30 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जहां स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर भी करीब 35 साल के हैं, वहीं नडाल की उम्र 30 वर्ष हैं. फ़िटनेस और हुनर में इन चारों ही दिग्गजों ने अपने उम्र से दो तिहाई उम्र के खिलाड़ियों की भी नहीं चलने दी. स्पेन के नडाल ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 5-7, 7-6, (7/5), 6-7 (4/7), 6-4 से हराया. बेहद संघर्षपूर्ण रहा यह सेमीफाइनल मुकाबला चार घंटा 56 मिनट तक चला.
विलियम्स बहनों में होड़ का ये सिलसिला क़रीब दो दशक पहले 1998 में शुरू हुआ. तब ये यकीन करना मुश्किल था कि वीनस को कोई खिलाड़ी हरा सकता है. 1998 से 2000 तक पहले पांच में से चार बार बाज़ी बड़की यानी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने ही मारी. वीनस और सेरेना जब भी फ़ॉर्म में रहीं पिछले दो दशकों में शायद ही कभी ग्रैंड स्लैम ख़िताब पर किसी और खिलाड़ी की दावेदारी मज़बूत नज़र आई. दोनों बहनें इस बार 9वें ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में एक-दूसरे को टक्कर देंगी.
ये और बात है कि बड़की और छुटकी के टक्कर में छुटकी, बड़े का रोल अदा करती नज़र आती हैं. WTA सर्किट पर सेरेना ने वीनस से 16 मैच जीते हैं जबकि वीनस ने 11 मैच. ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में दोनों बहनें 8 बार आमने-सामने हुईं जिसमें सेरेना ने 6 बार बाज़ी मारी, वीनस ने 2 बार. वैसे, दोनों बहनों के खेल के अलावा उनका रवैया भी टेनिस की ज्यादा समझ नहीं रखने वालों को कोर्ट की ओर खींचता है. वीनस ने कभी एक मैच के बाद बयान दिया था, "दिमाग में मैं हमेशा बेस्ट हूं. अगर मैं कोर्ट पर आकर ये सोचूं कि सामने वाला बेहतर है तो मैं उसी समय हार जाऊंगी." उसी तरह 'छुटकी' सेरेना ने भी पहले मीडिया में बयान दिया है, "मुझे हमेशा लगता है मैं बेस्ट को हराकर बेस्ट हासिल कर सकती हूं. मैं खुद को हमेशा टॉप पर देखती हूं." लेकिन दोनों बहनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री है. दोनों एक-दूसरे को पसंद करती हैं और एक-दूसरे की उतनी ही इज़्ज़त करती हैं. टेनिस कोर्ट पर एक-दूसरे को टक्कर देती इन बहनों के मैच में फ़ैन्स के रोमांच के लिए मसाला ही मसाला है.
36 साल की वीनस उम्र (36 साल-35साल), कद(6'1"- 5'9") और वज़न (72.5 कि.ग्रा.- 70 कि.ग्रा. ) में छोटी बहन पर बीस नज़र आती हैं. लेकिन साल 2000 के बाद से सेरेना का पलड़ा ही अक्सर भारी नज़र आया. वीनस के नाम 22 WTA ख़िताब हैं तो सेरेना के नाम 71 WTA ख़िताब हैं और इस मामले में टेनिस के इतिहास में वो पांचवें नंबर पर हैं. सेरेना ने अपने करियर में 85.73 फ़ीसदी मैच में जीत हासिल की है जबकि वीनस ने 78.11 फ़ीसदी मैच में जीत हासिल की. ये आंकड़े टेनिस की दुनिया में इन दोनों के दबदबे की गवाही देते हैं.
इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष और महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों ने उम्र के मिथक को तोड़ दिया है. महिला वर्ग के फाइनल में पहुंची दोनों खिलाड़ी 30 से अधिक उम्र की हैं जबकि पुरुष वर्ग के फाइनल में पहुंचे दोनों खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल भी 30 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जहां स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर भी करीब 35 साल के हैं, वहीं नडाल की उम्र 30 वर्ष हैं. फ़िटनेस और हुनर में इन चारों ही दिग्गजों ने अपने उम्र से दो तिहाई उम्र के खिलाड़ियों की भी नहीं चलने दी. स्पेन के नडाल ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 5-7, 7-6, (7/5), 6-7 (4/7), 6-4 से हराया. बेहद संघर्षपूर्ण रहा यह सेमीफाइनल मुकाबला चार घंटा 56 मिनट तक चला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियन ओपन, सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स, महिला सिंगल्स, फाइनल, Australian Open, Serena Williams, Venus Williams, Women Singles Final