विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

"सेंटीना" की लगातार 40वीं जीत और लगातार चौथा ख़िताब

"सेंटीना" की लगातार 40वीं जीत और लगातार चौथा ख़िताब
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज़ ट्रॉफ़ी ख़िताब जीतकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। महिला डबल्स मुकाबलों में ये उनकी लगातार 40वीं जीत है।

फ़ाइनल मुक़ाबलें में हिंगिस-मिर्ज़ा की जोड़ी ने रूस की वेरा डुशेवीना और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-1 से सिर्फ़ 1 घंटे के भीतर मात दी।

'सेंटीना' नाम से मशहूर सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जो़डी का साल 2016 में ये लगातार चौथा ख़िताब है। इससे पहले वो ब्रिसबेन ओपन, सिडनी ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, मार्टिना हिंगिस, सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज़ ट्रॉफ़ी, Sania Mirza, Martina Hingis, St Petersburg Ladies Trophy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com