विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने जीता रोम मास्टर्स में डबल्स का ख़िताब

सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने जीता रोम मास्टर्स में डबल्स का ख़िताब
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने रोम मास्टर्स में डबल्स का ख़िताब जीत लिया है। दोनों ने फ़ाइनल में एलिना वेस्निना और इकाट्रिना मकारोवा की (Elena Vesnina & Ekaterina Makarova) की जोड़ी को 6-1, 6(5)-7, 10-3 से हराया।

वर्ल्ड नंबर एक डबल्स जोड़ी ने पहला सेट आसानी से 24 मिनट में 6-1 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें कड़ी टक्कर मिली। रूस की जोड़ी ने दूसरा सेट 6(5)-7 से 57 मिनट में जीत लिया। तीसरे सेट में मिर्ज़ा-हिंगिस की जोड़ी ने वापसी करते हुए ज़ोरदार खेल दिखाया और 12 मिनट में जीत हासिल किया।

सानिया-हिंगिस ने इसी के साथ अपने नाम 14वां ख़िताब कर लिया। इस सीज़न दोनों ने पांच ख़िताब जीते हैं, जिसमें सिडनी, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और सेंट पीटरबर्ग ओपन शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्ज़ा, मार्टिना हिंगिस, रोम मास्टर्स, Sania Mirza, Martina Hingis, Rome Masters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com