विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

पहलवान संदीप तोमर को भी मिला रियो ओलिम्पिक का टिकट

पहलवान संदीप तोमर को भी मिला रियो ओलिम्पिक का टिकट
उलन बाटोर (मंगोलिया): नौसेना के युवा पहलवान संदीप तोमर ने उलन बटोर में रविवार को विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किलो वर्ग में कांस्य पदक हासिल करते हुए रियो ओलिम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है। संदीप ने कांस्य पदक के लिए प्लेऑफ में यूक्रेन के आंद्रे यात्सेनको को 11-0 से मात दी।
 

संदीप तोमर हरियाणा के 24 वर्षीय चौथे पहलवान हैं, जिन्होंने रियो ओलिम्पिक का टिकट हासिल किया है। वह नौसेना के पहले ऐसे पहलवान हैं, जो ओलिम्पिक में भारत की दावेदारी पेश करेंगे। इससे पहले लंदन ओलिम्पिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त (पुरुषों की 'फ्रीस्टाइल' 65 किलोग्राम), नरसिंह पंचाम यादव (पुरुषों की 'फ्रीस्टाइल' 74 किलोग्राम) और हरदीप सिंह (ग्रीको-रोमन 98 किलोग्राम) ने रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलिम्पिक खेलों में जगह बनाई है।
 


विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में रविवार को एकमात्र संदीप ने ही जीत हासिल की, बाकी अन्य भारतीय पहलवानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। (इनपुट राजीव रंजन)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पहलवान, संदीप तोमर, उलन बटोर, फ्रीस्टाइल, रियो ओलिम्पिक, Sandeep Tomar, Rio 2016 Olympics, Ulan Bator, Wrestling
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com