विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2012

घुटने की परेशानी के बावजूद चीन में सुपर सीरीज खेलेंगी साइना नेहवाल

साइना नेहवाल घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबरी हैं, लेकिन लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि वह अगले महीने चीन में विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स में खेलेंगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: साइना नेहवाल घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबरी हैं, लेकिन लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि वह अगले महीने चीन में विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स में खेलेंगी।

साइना ने कहा, चीन में सुपर सीरीज होने वाली है। दुनिया के चोटी के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलेंगे। पिछले साल भी मैं फाइनल में हारी थी इसलिए इसे लेकर उत्सुक हूं। यह 22 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ यहां आई थीं। युवराज ने इस दौरान साइना की आत्मकथा ‘प्लेइंग टू विन.. माइ लाइफ ऑन एंड ऑफ कोर्ट’ का विमोचन किया।

इस महीने हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने को छोड़ दिया जाएगा तो ओलिंपिक के बाद साइना ने अच्छे नतीजे हासिल किए हैं। उन्होंने डेनमार्क ओपन का खिताब जीता और फ्रांस ओपन के फाइनल में पहुंची। हाल में अपने घुटने में पट्टी बांधकर खेलने वाली साइना ने कहा, डेनमार्क और फ्रांस के बाद मुझे उबरने का काफी समय नहीं मिला।

साइना ने संबंधित लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक विश्व स्तरीय अकादमियां खोलें। उन्होंने कहा, भारतीयों में प्रतिभा है लेकिन हमारे पास काफी विश्व स्तरीय अकादमियां और विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय कोच नहीं हैं। हमें और अधिक अकादमियों और प्रायोजकों की जरूरत है। साइना ने कहा, भारत में 15..16 बरस का होने पर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा डॉक्टर या इंजीनियर बने। मेरे पिता ने मुझसे पूछा और मैंने कहा कि मैं बैडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहती हूं और वह राजी हो गए।

ओलिंपिक 2012 के बारे में याद दिलाने पर साइना ने कहा, ओलिंपिक से सात दिन पहले मुझे वायरल था और मैं एंटीबायेटिक ले रही थी, लेकिन डॉक्टरों और फिजियो ने मुझे वहां जाकर अपना शत प्रतिशत देने को कहा। साइना ने इस दौरान कहा कि भारत में सिर्फ क्रिकेट ही छाया है। इस पर युवराज ने कहा, जब साइना खेल रही होती हैं और हम शीषर्क देखते हैं ‘साइना बनाम चाइना’ तो क्रिकेट की लोकप्रियता काफी कम हो जाती है।

कैंसर के बाद वापसी कर रहे युवराज ने कहा, आप सिर्फ प्रतिस्पर्धा, अपने देश और इसके झंडे के बारे में सोचते हैं। देश के लिए खेलने का जज्बा और गौरव इससे जुड़ा है। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ उम्मीद कर सकता हूं कि साइना को उससे कभी नहीं गुजरना पड़े जिसका पिछले साल मैंने सामना किया। प्रत्येक खेल को साइना जैसे चैम्पियन की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saina Nehwal, Super Series Finals, Saina On Super Series Finals, साइना नेहवाल, सुपर सीरीज फाइनल, सुपर सीरीज फाइनल पर साइना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com