विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

सायना नेहवाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचीं

सायना नेहवाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचीं
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: रियो जाने से पहले सायना नेहवाल के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर अब तक हौसला बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। सायना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है।

लंदन ओलिंपिक्स की कांस्य पदक विजेता सायना ने मलेशिया की जिन वेई गोह को 21-12, 21-14 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली। 26 साल की सायना ने ये मैच 37 मिनट में अपने नाम कर लिया।

टूर्नामेंट के क्वार्टरफ़ाइनल में 2014 की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सायना की टक्कर ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहीं थाइलैंड की रैटचेनॉक इंटेनॉन से होगी। साढ़े सात लाख रुपये की इनामी रकम वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 11 मुक़ाबले हुए हैं जिनमें सायना ने 6 और 2013 की वर्ल्ड चैंपियन इंटेनॉन ने 5 मैच जीते हैं।

पुरुष सिंगल्स में हैदराबाद के किदाम्बि श्रीकांत ने इंडोनेशिया के सोनी द्वि कुंकोरो को 21-19, 21-12 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड नंबर 13 श्रीकांत की टक्कर अगले मैच में कोरियाई खिलाड़ी क्वांग ही ह्वो से होगी।

भारत के समीर वर्मा (वर्ल्ड नंबर 35) और तन्वी लाड (वर्ल्ड नंबर 91) का सफ़र टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में ख़त्म हो गया। नेशनल चैंपियनशिप की उपविजेता तन्वी लाड को चीन की वर्ल्ड नंबर 2 वैंग यिहान ने 21-18, 21-6 से हरा दिया। जबकि इंडोनेशिया के एंथनी सिनुसुका गिनटिंग ने समीर वर्मा को 21-7, 21-19 से हरा कर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सायना नेहवाल, ऑस्‍ट्रेलियन ओपन सुपर, क्‍वार्टर फाइनल, किदाम्बि श्रीकांत, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी, Saina Nehwal, Australian Open Super Series, Quarter Finals, Kidambi Srikanth, Indian Badminton Player
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com