विज्ञापन
This Article is From May 09, 2012

ओलिंपिक के लिए स्पीड और स्टेमिना बढ़ाना चाहती हूं : साइना

ओलिंपिक के लिए स्पीड और स्टेमिना बढ़ाना चाहती हूं : साइना
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने व्यस्त अभ्यास कार्यक्रम से समय निकालकर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी घरेलू टीम डेक्कन चार्जर्स का समर्थन करने के लिए पहुंची।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने व्यस्त अभ्यास कार्यक्रम से समय निकालकर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी घरेलू टीम डेक्कन चार्जर्स का समर्थन करने के लिए पहुंची। हैदराबाद स्थित आईपीएल टीम की ब्रांड एंबेसडर साइना ने कहा कि वह लंदन ओलिंपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

साइना ने डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच के दौरान कहा, ‘‘ओलिंपिक अभी तीन महीने दूर है और मेरी तैयारियां अच्छी चल रही हैं। मैं अपना स्टेमिना और स्पीड बढ़ाना चाहती हूं और उम्मीद है कि मैं पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करूंगी।’’

यह 22 वर्षीय खिलाड़ी डेक्कन के अधिक मैचों में उपस्थित नहीं रह पाई क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में व्यस्त थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ओलिंपिक की तैयारियों और टूर्नामेंट खेलने में व्यस्त थी। इसलिए मैं मैच नहीं देख पाई लेकिन मैं टीम के प्रदर्शन पर नजर रख रही थी। उन्होंने कई करीबी मैच गंवाये। हार खेल का हिस्सा होता है। उम्मीद है कि वे आज जीत दर्ज करेंगे और टूर्नामेंट में आगे टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saina Nehwal On Olympics, Saina Nehwal, साइना नेहवाल, ओलिंपिक पर साइना नेहवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com